बिलासपुर 01 जून 2020 – विश्वविद्यालय में परीक्षा होगी या नही ये दुविधा छात्रों में बने हुए थी । जिस पर आज सरकार ने आदेश जारी कर खत्म कर दिया है। अब सिर्फ अंतिम सेमेस्टर व लास्ट ईयर मे पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही परीक्षा दिलाना पड़ेगी । वही फर्स्ट और सेकंड ईयर वाले छात्रों को अपने पहले क्लास के परीक्षा परिणाम के आधार और असाइनमेंट पर परीक्षा परिणाम प्राप्त होगा । यह नियम छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय के लिए लागू होगा ।
विगत कुछ समय से छात्रो के बीच परीक्षा तिथियो में हो रहे विलम्ब को लेकर एक भ्रम की स्थिति बनी हुईं थी । जिसके लिये भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की इकाई द्वारा भी लगातार विश्विद्यालय प्रशासन से मिलकर छात्रों की समस्याएं रखी जा रही थी। और इसकी माँग भी रखी गई थी जिस पर सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आज ये आदेश जारी किया है।
भा. रा. छा. सं. के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को छात्रों के हित में लिए गये इस फैसले का स्वागत करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
14 मार्च तक जिनके पेपर हुए है उसका मूल्यांकन किया जाएगा