बिलासपुर – सोमवार को सिम्स में एक डॉक्टर, नर्स सहित 5 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पोसेटिव मिली ।
जिसमे एक दो माह की बच्ची भी शामिल है। जो कि ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुकी है। जिसकी स्वाब रिपोर्ट पोसेटिव आई । दूसरी 9 साल की बच्ची है जिसकी रिपोर्ट भी पोसेटिव आई है । जिसे घर वाले खुद से डिस्चार्ज करा कर घर ले जा चुके है। तीसरा एक 30 वर्षीय युवक है जो पोसेटिव पाया गया है। वो भी सिम्स से डिस्चार्ज होकर घर जा चुका है। इसके अलावा सिम्स में ड्यूटी कर रहे एक 34 वर्षीय डॉक्टर व 39 वर्षीय नर्स की रिपोर्ट भी पोसेटिव पाई गई है।
बताया गया है कि डॉक्टर डेंटिस्ट है और उनकी ड्यूटी कोरोना ओपीडी में थी व कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य भी थे । वही नर्स भोपाल से हाल ही में घर वापस आई थी। जिनकी पूर्व में की गई जाँच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । पर स्वाब रिपोर्ट पोसेटिव आई।
सोमवार को जैसे ही इनकी स्वाब रिपोर्ट पोसेटिव आई । सिम्स प्रशासन द्वारा इन दोनों को तात्काल कोरोना-19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। व उनके संपर्क में आने वाले सभी 14 स्टाफ को होम कोरेन्टीन कर दिया गया है।
उक्त जानकारी सिम्स की पीआरओ डॉ.आरती पांडेय ने दी है।