बिलासपुर 1 मई 2020। सम्भागीय कोविड- 19 हॉस्पिटल बिलासपुर से आज जिले के 3 मरिजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसमे दो महिला व एक पुरूष है।
कोविड19 हॉस्पिटल के पीआरओ डॉ मनोज जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज 3 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब भर्ती मरीज़ो की संख्या घट कर
47 हो गई है । जिसमे 31 मुगेली 7,कोरबा के 6 मरवाही के 3 मरीज अभी भर्ती है।