बिलासपुर 27 मई 2020 जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 29 मई को दोपहर तीन बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में रखी गयी है।
नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण यह बैठक वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होगी। बैठक में सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने-अपने जनपद सभाकक्ष के कांफ्रेंस रूम में उपस्थित रहेंगे। बैठक में शिक्षक पंचायत संवर्ग के नियमितीकरण, समयमान एवं स्थानांतरण तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा होगी।