बिलासपुर- प्रदेश कोरोना के चपेट में है । लगातार पोजेटिव मरीजो की सँख्या में इजाफा देखा जा रहा है । लोग बिना मास्क के घरो के बाहर निकल रहे है ।
(सिम्स परिसर में टहलता 3 वर्ष का ये बच्चा)
ऐसे वक्त में ये नन्हे बच्चे की तस्वीर बड़े बड़े को नसीहत दे रहा है कि कोरोना महामारी से बचना है तो बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकले।