कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने दी शुभकामनाएँ
जांजगीर-चांपा 09 जनवरी 2024/ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र झलमला को स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र (एनक्यूएएस) मिला। राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र झलमला विकासखंड अकलतरा में स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं तथा उनके रख रखाव की गुणवत्ता मानकों पर निरीक्षण किया गया था। जिसमें 78.35 प्रतिशत अंको के साथ संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानको के अनुरूप घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी।
Live Cricket
Live Share Market