बंधक बने बेटे बहु व अन्य लोगों को छुड़ाकर वापस लाने की जिला प्रशसन से लगाई मदद की गुहार
रायपुर/ बलौदा बाजार – बेटे बहु व उनके साथियों को इट भठ्ठा मालिक द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है ।
दरसल बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धोबनीडीह के रहने वाले बब्लू उर्फ बाबू लाल महिलाने पिता रामलाल महिलाने व उनके पत्नी श्रीमती राधा बाई महिलाने सहित और अन्य लोगों को छः माह पहले एक मजदूर दलाल बिसुन प्रसाद पिता बिहारी लाल अजय गांव हेडसपाली थाना बसना तहसील सराईपाली जिला महासमुंद द्वारा अच्छे दाम देने की लालसा व लंबे समय तक इट भठ्ठा में काम देने के नाम से बहला-फुसलाकर बिहार राज्य के इट भठ्ठा मालिक रवि कुमार गांव सरनाटोली, थाना लोहारढंगा चौकी कुडूर जिला लोहारढंगा के पास ले गया जहां दलाल बिसुन प्रसाद स्वयं कुछ दिनों तक रह रहा था और उन्हें छोड़कर आ गया। पीड़ित के परिजनों की माने तो दलाल बिसुन भठ्ठा मालिक के पास छत्तीसगढ़ से और मजदूर लाने की बात कहकर लगभग 4 लाख रुपए के आसपास एडवांस पैसा लिया और वहां से छत्तीसगढ़ वापिस आ गया , भठ्ठा मालिक रवि ने वहां रह रहे मजदूरों से काम करवाता रहा उसी दौरान भठ्ठा मालिक ने काम कर रहे मजदूरों को दलाल बिसुन को कुछ दिनों में मजदूर लेकर वापस आने की जानकारी देकर पूछने लगा परन्तु वहां काम करने गए मजदूर को उसके सम्बन्ध में जानकारी नहीं होने की बात कही जिस पर भठ्ठा मालिक ताव में आकर सभी मजदूरों को गाली गलौच करने लगे और तुम्ही लोग भगाए हो कहते हुए गाली गलौच करने लगे है और उन्हें दिया हुआ पैसा वापस करवाने कहा जा रहा।और वापस बिहार बुलाने प्रताड़ित कर रहे है, वापस नहीं बुलाने की स्थिति में मजदूरों को भूखा प्यासा रखकर काम करवाने की धमकी दे डाला । उसी बीच अचानक पूरे भारत में कोरोना जैसी महामारी की फैलने की सिलसिला जारी हो गया जिससे पूरे देश मे लोकडॉन करने की घोषणा हो गया। सभी जगहों में कामकाज बन्द हो गया उसी का फायदा उठाते हुए भठ्ठा मालिक रवि ने इन मजदूरों को भी खर्ची व राशन देना बंद कर बंधक बनाकर एक कमरे में कैद कर दिया और अपने आदमी लगाकर उन मजदूरों पर 24 घंटे नजर रखने बिठा दिया। और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया आए दिन उन मजदूरों पर जुल्म कर रहे है और मारपीट कर रहे है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है ,लगातार दलाल बिसुन से पैसा वापस करने कहा जा रहा है ,, पीड़ित के परिजनों ने आगे बताया कि उनके बेटे और बहू को रोज गन्दी गंदी गाली गलौच कर उनके साथ गलत करने की धमकी दे रहे है जिससे पीड़ित मजदूर काफी डरे सिहमे हुए है ,, उन पर हो रहे व्यवहार को खुद पीड़ित चोरी – छिपे किसी तरह बात कर वहां से किसी तरह छुड़ाने की बात कहती है और बताती है कि उन्हें जिंदगी भर बंधक बनाकर रखने की धमकी दे रहे है , रोज आधा पेट खाने को देकर पूरे दिनभर काम में रखता है और ईटा बनाने को मजबूर करते है ,, खाली पेट में काम नहीं कर पाने की जानकारी देने पर उनके साथ मारपीट करते है और भद्दी भद्दी गाली गलौच करते है। अब सभी वहाँ भूखा प्यासा रहकर काम नही कर पा रहे है , लगातर उन मजदूरों के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते चले आ रहे है ,जिससे उन लोगों के साथ कोई अनहोनी घटना न होने की डर लगने लगी है। पीड़ित मजदूर वहां बंधक बनकर काम कर रहे है अपनी जान बचाने की गुहार लगाकर उन्हें वहां से छुड़ाने अपने परिजनों को शिकायत करने की मांग की है।
वही दूसरी ओर पीड़ित के परिजन रामलाल महिलाने परिवार की बेटे बहु और अन्य लोगों को बंधक बनाकर रखने की खबर से बहुत आहत है और घर मे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।
बंधक बनाकर रखे इट भठ्ठा मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने व बेटे बहु व अन्य लोगों को छोडाकर लाने की शिकायत भटगांव थाना व एस पी बलौदाबाजार में की है ।
पीड़ित के परिजन अब अपने बेटे बहु को वापस लाने की इंतजार कर रही है किंतु अब तक उस पर कुछ भी पहल नहीं होने से अब उनके बेटे बहु के तकलीफों को सुनकर भय और डर लगने लगे है।
वही एक तरफ भटगांव थाना प्रभारी को रामलाल महिलाने ने अपने द्वारा दिया गया आवेदन की जानकारी ली जानकारी में थाना प्रभारी ने रामलाल महिलाने को बताया कि बंधक बनाकर रखे मजदूरों को बिहार से छत्तीसगढ़ लाने की कार्यवाही कम्प्लीट करते हुए भटगांव थाना से बलौदाबाजार एस पी को प्रेषित कर दी है और वहाँ से भी कम्प्लीट कर जिला अधिकारी को भेज दिया है अब जिला अधिकारी के निर्देशों का इंतजार कर रहे है। निर्देश मिलने पर तत्काल टीम को रवानगी करेगी । वही प्रभारी ने आगे बताया कि वैसे तो उनकी पुलिस स्टॉप की टीम गठित कर चुके है उन्हें केवल निर्देशो का इंतजार है।
शिकायतकर्ता रामलाल महिलाने ने बताया कि जबसे शिकायत किया है तब से लगातार अपने दिए हुए आवेदन की कार्यवाही पर अपने बेटे बहु व अन्य लोगों को छोडाने की जानकारी लेने लगातार थाना के चक्कर काट रहे है और उन्हें आश्वासन ही मिल रहा है ,, जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए निवेदन कर रहा है कि उनके बेटे बहु व अन्य लोगों को जल्द बंधक मुक्त कर घर वापसी लाए जाए , कहीं ऐसा न हो कि लेट लतीफे के चलते उनके बेटे बहु के साथ और कुछ अनहोनी न हो जाए ।