
नमक न मिलने की अफवाहों से बाजार गर्म – दुकानदारों द्वारा बेची जा रही ऊची दरो में
बिलासपुर: कल दिन भर बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में नमक नही मिलने की अफवाहे जोरो पर थी ।
लोग नमक की कमी होने की खबर सुनते ही बजारो में नमक लेने टूट पढ़े ।
इधर नमक की कमी होने की खबर जब कुछ दुकानदारों को हुई तो वो नमक ऊंची दामो में बेचने लगे जिसकी खबर खाद्य अधिकारियों को लगी और वे हरकत में आये तथा दुकानों में छापामारी की कार्यवाही करने लगे तो शनिचरी बाजार स्थित गुरु कृपा ट्रेडर्स को निरमा नमक 15 को 25 रुपये में बेचते पाया गया इस पर दुकान के संचालक गोपीचन्द गंगवानी के विरुद्ध मामला बनाया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारी एच. मसीह ने बताया कि नमक की स्टॉक की शहर सहित पूरे प्रदेश में कंही कोई कमी नही है ये सिर्फ कोरी अफ़वाह है अतः लोगो को नमक न मिलने के डर से ज्यादा नमक या अधिक कीमत दे कर खरीदने की आवश्यक नही है।