
छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने विधायक से मिलकर राहत पैकेज की मांग की
बिलासपुर; इस लॉक डाउन ने जंहा लाखों लोगों का रोजगार छीन लिया इनमें से एक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार भी शामिल है जिनका इस लॉक डाउन की वजह से शूटिंग बंद हो गई है जिससे वे बेरोजगार हो गए है और उनके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नही है।
इन्ही सारी परेशानीयो को लेकर आज विधायक शैलेश पांडेय से मिलने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के कलाकार आराध्या सिंह,सोनल अग्रवाल व अखिलेश पांडेय उनके बंगला पहुचे l
जहाँ वे विधायक के सामने इस लॉक डाउन से हो रही आर्थिक परेशानी को बताया और छत्तीसगढ़ी कलाकारों को भी राहत पैकेज दिलवाने का निवेदन किया जिस पर विधायक ने उनकी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुचने की बात कही।
Live Cricket
Live Share Market