
प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ की राहत पैकेज की घोषणा-लॉक डाउन -4 एक नए रग रूप में होगा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में 17 के बाद भी लॉक डाउन जारी रखने की बहुत अहम बात कही साथ ही देश को आत्मनिभर्ता के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने की एक बहुत बड़ी घोषणा की। जिसका पूर्ण विवरण कल वित्तमत्री के द्वारा बताई जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक और महत्वपूर्ण बात कही की लॉक डाउन जारी रहेगा किन्तु इस बार का लॉक डाउन-4 एक नये रंग रूप में होगा ।
अब ये देखना होगा कि कल वित्त मंत्री किन किन सेक्टरो के लिए कितना कितना राहत पैकेज की किस रूप में दे रही है ,दूसरा लॉक डाउन-4 का नया स्वरूप क्या होगा ।
Live Cricket
Live Share Market