सिम्स में सादगी पूर्वक मनाया गया – ” नर्सेस डे “

ग्लोबल36 गढ़ के बिलासपुर संवाददाता ललित गोपाल की खबर

 

 

 

बिलासपुर: फ्लोरेंस नाइटिंगेल जिन्हें आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता भी कहा जाता है आज उनके जन्मदिन को बड़ी ही सादगी से सिम्स के स्टाफ नर्सो द्वारा मनाया गया।

 

वैश्विक कोरोना महामारी के कारण सिम्स स्टाफ के द्वारा नर्सेस डे का कार्यक्रम आज बहुत ही सादगी पूर्वक सिम्स में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए मनाया गया।

 

 

सर्व प्रथम फ्लोरेंस नाइटेंगल के तेल चित्र को माल्यार्पण किया गया ततपश्चात सभी नर्सो द्वारा “लैंप लाइटिंग” की गई और अपने कार्यो के प्रति समर्पण का भाव रखने हेतु प्रतिज्ञा ली गई ततपश्चात सामूहिक गान “हम होंगें कामयाब” गीत गाकर इस कोरोना महामारी से जीत का संदेश दिया गया ।

 

 

 

कार्यक्रम में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट,नर्सेस व नर्सिंग स्टूडेंट्स सभी उपस्थित रहे।

 

 

12 मई 1820 को इटली में जन्मे फ्लोरेंस नाइटेंगल आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता मानी जाती है उन्होंने नर्सिंग सेवा को आधुनिक रूप देने के लिए बहुत से काम किये । उन्होंने ने हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मरीजो के दुख तकलीफ व दर्द को समझा और मरीजों की बहुत सेवा की।
उन्होंने नर्सो की ट्रेनिंग के लिए 1860 में °”नाइटेंगल स्कूल” की भी स्थापना की जंहा मरीजों के इलाज के दौरान बेहतर देखभाल के तरीके सिखाया जाता था उनके इसी कार्यो की वजह से लोग नर्सों का आदर व सम्मान करने लगे। “ऑडर आफ मैरीड “अवार्ड पाने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी इसलिए हर वर्ष आज के दिन उनके जन्मदिन को “नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close