Global36garh news : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में रीड ए थान कार्यक्रम आयोजित l
जांजगीर चांपा 01 सितंबर 2022 l शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय तनौद में प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा बच्चों में पढ़ने की के लिए रुम टू रीड इंडिया ट्रस्ट एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पठन अभियान “पढ़ना जहां समानता वहां” के अंतर्गत रीड ए थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन के माध्यम से एक ही समय मेंअलग अलग साहित्य रचनाओं को पढ़ने हेतु सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें दी गई और इस कार्यक्रम के माध्यम से पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के ब्याख्याता श्री मती सुप्रिया आनंद सिन्हा ,संतोष कुमार साहू,दिलेसर सिंह राज,गिरिवर सिंह टंडन,श्री मती श्यामा देवी पटेल, जितेन्द्र कुमार महिपाल, सहित विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market