आमजनों पर लाठी बरसाने पर अब पुलिस पर भी होगी कार्यवाही डी जी पी, डी. एम.अवस्थी का फरमान
रायपुर 9 जून 2020।प्रदेश की पुलिस ने इस कोरोना संकट की घड़ी में अब तक बहुत ही सराहनीय काम किया है। लेकिन हाल ही में उरला थाना के टीआई के द्वारा खुलेआम बीच सड़क में जिस तरह से महिलाओं-बच्चों और आम लोगों पर लाठियां बरसाईं गई उसने पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े कर दिए।
इस घटना की सोशल मीडिया में लोगो ने जमकर निंदा की। बाद में मामला को बढ़ते देख मुख्यमंत्री को भी इस पर बयान देना पड़ा। अब इस मामले को डीजीपी डी एम अवस्थी ने भी गम्भीरता से लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है । और जिले के आईजी व एसपी को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि अब आगे कोई भी पुलिस इस तरह की हरकत आम लोगों के साथ न करे अन्यथा उस पर निलंबिन व एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
Live Cricket
Live Share Market