बिजली कटौती से लोग हो रहे हैं परेशान।। लोगों ने किया बिजली कटौती का विरोध।।
मुड़पार(सरसीवा) – अंचल में विगत दो दिनों बिजली कटौती होने से लोगों ने इसका विरोध करते हुए नाराजगी जताई है।क्षेत्र में हर रोज विभाग द्वारा भी घण्टों बिजली कटौती की जा रही है जिससे सभी वर्गों में आक्रोश व्याप्त है। विगत 08 जून को दिन रात पूरे अंचल में और अभी भी मुड़पार में बिजली आपूर्ति ठप्प है। बीते दिन रात बीच बीच में बिजली बंद होती रही। 08 जून को विभाग ने सुबह से देर रात तक बिजली कटौती किया।कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी इस समय भीषण गर्मी में लोगों को,पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। वहीं इस उमस भरी गर्मी में लोगो ने बिजली कटौती का विरोध करते हुए अनवरत बिजली बहाल करने की मांग की है।वहीं बिजली से चलने वाले फोटोकॉपी, होलर मिल,चावल – धान मिल,इलेक्ट्रॉनिक,इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी लोग ने भी विद्युत कटौती से नाराजगी जताते हुए ऐसी अघोषित बिजली कटौती का विरोध किया है।
इस कटौती से लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली काटना सही नहीं है।इस संदर्भ में सरसीवा बिजली विभाग के जे ई जे पी शर्मा का अन्यत्र जगह स्थानांतरण जो गया है उनके स्थान पर सुरेश कंवर जे ई भटगांव इंचार्ज पर हैं हमारे प्रतिनिधि ने जब उनके मोबाइल फोन से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाईल नम्बर बंद बताया।वहीं सरसीवा बिजली केंद्र के आपरेटर ने कहा कि अभी अंचल में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है आपके मुड़पार में डी ओ उड़ा होगा उसको जल्द सूधरवाता हूं।
Live Cricket
Live Share Market