
प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही कोरेन्टीन से भागे 4 मजदूर
मुंगेली: हैदराबाद से 2 दिन पहले पैदल आये मजदूरों को कोरेन्टीन में शहर के अलग अलग जगहो में कोरेन्टीन करके रखा गया था जंहा से आज सुबह 4 मजदूर घर जाने के लिए कोरेन्टीन सेंटर से भाग निकले थे।
प्रशासन को जब ये खबर लगी तो हड़कम मच गई और प्रशासन का पूरा अमला उसको ढूंढने में लग गई थी तब जाकर अभी दोपहर को वे 4 मजदूरो को पंनडाराकापा के पास पकड़ा गया फिर उन्हें वापस कोरेन्टीन किया गया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
हालांकि वंहा के जनप्रतिनिधियों ने इसे नगर निगम व प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही बताया और कहा कि भोजन व पानी की उचित व्यवस्था नही मिल पाने की वजह से मजदूरो को वंहा से भागने को मजबूर होना पड़ा था।
Live Cricket
Live Share Market