
प्रधान मंत्री आवास योजना की स्वीकृत करने की मांग।
बिलासपुर – नगर निगम बिलासपुर के रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 52 के लोगों ने हमारे प्रतिनिधि नीलकांत खटकर से आवास समस्या के बारे में पूरी जानकारी दी कि घर छप्पर के होने के कारण बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीं नाली नहीं बनने के कारण जरा सी भी बारिश में पानी घरों में घुस जाता है।इन्होंने अपने निगम क्षेत्र के पार्षद विजय केसरवानी से आवास योजना के तहत राशि स्वीकृति करने की मांग की है। आवास योजना की मांग करने वालों में
मुख्यतःअनीता,ज्योति,जानकी,सरोज,सुनीता,संगीता,पूर्णिमा,इतवारा,सहदेव,मंजू,सुषमा,भागवत,सूरज,गिरजा,सूरज (ये सभी अहिरवार समुदाय से हैं),पवन कलसा,गिरजा कलसा, शिवकुमारी सेन,उषा सेन,नरेश महतो आदि गरीबों ने निगम के पार्षद,संबंधित विभाग के अधिकारियों से योजना के तहत राशि स्वीकृति देने की मांग की है।
Live Cricket
Live Share Market