करोना सेंटर के गुणवत्ताहीन निर्माणकार्य को देख भड़के- विधायक शैलेश पाण्डेय
बिलासपुर: शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन करोना सेंटर का आज दोपहर निरीक्षण किया जंहा निर्माण कार्य मे उन्हें अनेक खामियां नज़र आई जिसके वजह से वे अधिकारियों पर बेहद नाराज हुए।
विधायक पांडेय ने कहा कि वहाँ के निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई गुणवत्ता नही दिखाई दे रही है प्रकाश की ठीक से व्यवस्था नही है, टॉयलेट गंदे है ,टाइल्स ठीक से लगे नही है पूरी तरह काम मे लापरवाही देखी गई काम मे कंही भी कोई गुणवत्ता नही दिख रही। जिससे विधायक पाण्डेय बेहद नाराज हुए और इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोगों को काम को ठीक से करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गुणवत्ताहीन कार्य बर्दास्त नही की जावेगा संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों में सुधार कर जल्द कॅरोना सेन्टर को तैयार करे।
Live Cricket
Live Share Market