
ग्राम पंचायतों को एक – एक लाख दे राज्य सरकार- अरुण साव
बिलासपुर : कॅरोना महामारी व लॉक डाउन में फसे श्रमिक मजदूरों को गांव वापस आने पर उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो को एक एक लाख की राशि देने को मांग बिलासपुर सासद अरुण साव ने पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ,राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं मुख्य सचिव को संयुक्त पत्र लिखकर की है।
अपने पत्र में साव ने कहा है कि अन्य राज्यो से लौटकर आये मजदूरों के रहने खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायतो को दे दी गई है लेकिन उन्हें इस व्यवस्था के लिए कुछ भी राशि न देकर 14 वे वित्त व मनरेगा मद की राशि का उपयोग कर व्यवस्था करने को कहा गया है जो उचित व व्यवहारिक नही है।
अतः राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष से एक एक लाख की राशि गांव के हर पंचायतो को इस व्यवस्था के लिए प्रदान करे।