
बिलासपुर ग्रीन जोन में
बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजो की संख्यानुसार जिलों को तीन जोन में चिन्हित किया है। रेड,ऑरेंज व ग्रीन।
आज जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय की सूची के अनुसार प्रदेश के एक मात्र जिला रायपुर को रेड जोन में रखा गया है क्योंकि कुछ दिनों पूर्व वहां एक कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया था, कोरबा को अभी ऑरेंज में रखा गया है बाकी के सभी 26 जिलों को ग्रीन जोन कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि 3 मई को जब लॉक डाउन खुल जायेगा तो सरकार इसी के हिसाब से वहाँ के लोगो को छूट मुहिया कराएगी ।
ये प्रदेशवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि प्रदेश के अधिकतर जिला ग्रीन जोन में है।
Live Cricket
Live Share Market