बिलासपुर शनिचरी मछली बाजार में आज सुबह दिखा मेले जैसा भीड़ ,लोग दिखे बेपरवाह – प्रशासन बेखबर
बिलासपुर: शनिचरी बाजार के मछली बाजार मे आज सुबह लोगों की जमकर भीड़ देखी गई जैसे कि कोई मेला लगा हो लोग बेपरवाह दिखे सोशल डिस्टेन्स का कही कोई पालन नही किया जा रहा था ।
ऐसे में कोरोना जैसे महामारी से हम सब कैसे लड़ पाएंगे।
जब शहर की शिक्षित जागरूक जनता द्वारा ही सोशल डिस्टेन्स की धज्जियाँ उड़ाई जाएगी ।आज की इस भीड़ से प्रशासन भी बेखबर दिखी।
Live Cricket
Live Share Market