
बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय ने अपना कॅरोना टेस्ट कराकर लोगो को जागरूक होने का दिया संदेश।

बिलासपुर : शहर विधायक शैलेश पांडेय ने आज स्वयं अपना करोना टेस्ट करवाया ताकि आम जनता हो सके जागरूक।आज शहर के सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से बात की और अपना कॅरोना टेस्ट करवाने की इच्छा जाहिर की । डॉ महाजन ने अपनी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ रेपिड किट के जरिये उनका टेस्ट किया ।
विधायक से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि करोना महामारी पूरे देश मे फ़ैली हुई है ऐसे इस संकट की घड़ी में हमने अपने शहर के जरूरत मंद लोगो के लिए राशन,दूध,फल,सब्जीयां आदि राहत सामग्री पहुचाने का कार्य लगातार कर रहे है । इस कार्य के दौरान हम स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सारे निर्देशो का भी पालन कर रहे है लेकिन आम जनता तक एक सकारात्मक संदेश देने के लिए आज हमने अपना कॅरोना टेस्ट कराया ताकि लोगो में एक साकारात्मक संदेश जा सके और वो भी सामने आ कर अपना टेस्ट करावें और अपने व अपने परिवार को कॅरोना से सुरक्षित रखे।



