कोसला स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवम राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आती है। बालिका दिवस को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रथम बार कार्यभार ग्रहण किया था तो नारी शक्ति के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में शा उ मा वि कोसला में प्राचार्य बी पी एस बंजारे की अनुमति से राष्ट्रीय बालिका दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमन लता यादव ने बारहवीं के छात्र छत्राओं को मतदान के महत्व व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को बतलाते हुए बालिका दिवस आज के दिन क्यों मनाया जाता है साथ ही बालिकाओं के लिए शासन की योजनाओं के बारे में बतलाया। विद्यालय के वरिष्ठ व्यख्याता शैलेष रवानी ने मतदान क्यो जरूरी है इस बात को बच्चों को बेहतर तरीके से समझाया। छात्र छात्राओं को ये बात समझ मे आई कि अट्ठारह वर्ष होने के बाद मतदान करना अति आवश्यक है।ये उनका अधिकार और कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण बी पी एस बंजारे,सीमा वानी,शैलेष रवानी,सुमन लता यादव,लक्ष्मण यादव,शांतनु श्रीवास, शैलेन्द्र श्रीवास,बी के टण्डन आदि उपस्थित थे।