जन जागरण मिशन द्वारा छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी की मांग
बिलाईगढ़ – जन जागरण मिशन समिति के सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराब बंदी की मांग की है। कोरोना वायरस महमारी से बचने के लिए शासन ने जो फैसला लिया है वह कारगर साबित होते दिख रही है। इसी के अंतर्गत एक फैसला शराब बंद करने का लिया गया था जिससे समाज में शाँति का माहौल बनता दिख रहा है क्योंकि शराब सेवन करने वाले व्यक्ति अपने मानसिक संतुलन खोकर अपने घर-परिवार के साथ-साथ समाज की शाँति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करता है । इतना ही नहीं व्यक्ति शराब के नशे में कई प्रकार के अपराध करता है। समाज में होने वाले 90 प्रतिशत अपराध व दुर्घटनाएं नशे के ही कारण होती है। अब तक इन दिनों शराब बंदी के कारण यह कमी देखने को मिल रही है। जिससे समाज में शांति बनी हुई है और घरेलू जीवन में सुख शांति का माहौल है। गली, मोहल्लों व सड़कों पर बेवजह शराबियों का जमावड़ा भी देखने को नहीं मिल रहा । जिससे गृहणी महिलाएं अत्यधिक प्रसन्न दिख रही है और यही आशा कर रही हैं कि शराब हमेशा के लिये बन्द हो जाये। जिससे अपने परिवार में आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलने के साथ सुख शाँति दिखे।लॉक डाउन में बिना शराब व गुटका के अभी तक किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। इसलिए जनजागरण मिशन समाज हित में सरकार से यह प्रार्थना करता है कि वह जितनी जागरूकता व तत्परता कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु दिखाई है उतनी ही जिम्मेदारी से वह अपने घोषणा पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बन्दी करे। इससे खुशहाल प्रदेश का सपना साकार होगा और जनता का शुभ आशीष भी सरकार को मिलेगा।मिशन के सदस्यगण राजेश जायसवाल,धनेश्वर साहू,राकेश डहरिया,गंगाराम साहू,अखिलेश्वर जायसवाल,जीवन साहू,मोरध्वज साहू,पालेश्वर साहू,देवेंन्द्र साहू,संभू मानिकपुरी,प्रदीप दास मानिकपुरी,विकेश निराला,हितेश चौहान ,गोकुल साहू,दुर्गेश,पुरषोत्तम,राजेंद्र।