बलौदाबाजार – नगर पंचायत भटगांव के नाली निर्माण में आर्थिक अनियमितता की शिकायत मिली है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार गंदा पानी को नाली में से निकालने के लिए हर गांव शहर में नाली निर्माण करवाने के लिए लाखों खर्च कर रही है वही नाली निर्माण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। गुणवत्ताविहिन सीसी नाली निर्माण पर वार्ड के महिलाए लामबंद हो गई हैं।
और ठेकेदार की मनमानी पूर्ण रवैया व लापरवाही से वार्ड के लोग जान जोखिम में हैं। दरअसल बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत भटगांव मे वार्डो का विकास कार्य प्रगति पर है। जहां नगर के सभी वार्डो मे सीसी नाली निर्माण का कार्य बड़े जोर शोर से चल रहा है।
तो वही नाली निर्माण करने की जिम्मेदारी भी नगर पंचायत की ओर से ठेकेदारों को दी गई है ताकि नाली निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। जहां वार्ड क्रमांक 1 मे ठेकेदार की मनमानी रवैया और लापरवाही देखने को मिली है और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहिन सीसी नाली निर्माण किया जा रहा है।
वही वार्डवासी महिलाओं व पुरूषों की माने तो ठेकेदार द्वारा सीसी नाली निर्माण कार्य जब गुणवत्ताविहिन बनाए जा रहे थे तब इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को दी गई जहां वार्ड के पार्षद ने नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार और नगर पंचायत अधिकारी सहित इंजिनियर को गुणवत्ता से निर्माण करने के लिए कहा गया इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से नाली निर्माण नही किया जा रहा है।
निर्माण किए गए नाली नाली के किनारे मे न ही मिट्टी डाले गए न ही मुरूम जिसके चलते वार्ड की महिलाऐ और बच्चों को खतरों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन वार्डवासी उस नाली मे गिर रहे है। जहां कुछ दिन पहले एक महिला उस नाली मे गिर गयी थी जिससे उक्त महिला के सिर पर गहरी चोंट आई थी और सिर मे कई टांके लगे थे। तो वही उक्त नाली मे एक बुजुर्ग महिला और एक छोटी बच्ची मरते मरते बची है यदि इनमे से किसी की अगर जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। वही नाली का पूरा गंदगी का अंबार और नाली में पानी भरा हुआ है और पानी अधिक होने पर नाली का गंदा पानी घरों मे घुसने लगते है। जिससे वार्डवासियों मे बिमारी होने का खतरा बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर वार्ड के पार्षद लक्ष्मी साहू ने मिडिया से बातचीत करते हुए इस नाली निर्माण को गुणवत्ताविहिन बताया और नगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर ठेका लेकर कार्य कराने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में नाली का निर्माण किया जा रहा है। और एक व्यक्ति के द्वारा वहां पर अपनी निजी भूमि में बनाया जा रहा है जिसके चलते वहां पर नाली निर्माण रूका हुआ है उसका सींमाकन के लिए तहसीलदार को हमने पत्र लिखा है तांकि उस भूमि का सीमांकन कराया जा सके। और नाली को पूर्ण किया जा सके। साथ ही जो भी कार्य हो रहा है उसकी जांच पश्चात ही भुगतान किया जायेगा और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान हो पाएगा इसमे ढक्कन लगाने के लिए हमने प्रस्ताव भेजा है उम्मीद है कि एक दो दिन मे उसकी स्वीकृति आ जायेगी उसके बाद सभी नालियों मे ढक्कन लगा दिया जायेगा और नाली मे पानी भर गया है तो मैने सफाई दरोगा को निर्देश दिया है कि नाली के पानी को निकालने की व्यवस्था करा दे साथ ही कोई भी जनप्रतिनिधी द्वारा ठेका नही लिया गया है जो ठेकेदार है उसी के द्वारा ही ठेका लिया गया है।