
बिलासपुर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मीना आदिल ने हरेली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाईयां
बिलासपुर 28 जुलाई 2022 । बिलासपुर अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष एवं मस्तूरी विधानसभा के प्रबल दावेदार मीना आदिल ने प्रदेशवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन जीवन में रचा बसा खेती किसानी से जुड़ा पहला पारंपरिक त्यौहार हैं। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती हैं इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं मीना आदिल ने कहा कि गांव में हरेली पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है नागर, गैति, कुदारी, हथोड़ा समेत सभी कृषि कार्य के काम में आने वाले सभी तरह के औजारों को पानी में साफ सफाई कर उसकी पूजा की जाती है तथा पारंपरिक तरीके से बच्चों के द्वारा गेंडी चढ़कर खुशियां मनाते हैं। वही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक के अनुसार घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं जहां छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार के इस पावन अवसर को अवकाश घोषित किया गया है जिससे बच्चे और बुजुर्ग परिवार के लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।