क्रिप्टोकरेंसी की आड़ में लोग हो रहें धोखधड़ी के शिकार।टेलीग्राम में सबसे ज्यादा ठगा रहे हैं लोग।विदेशी ठग भेज रहे हैं फर्जी साइट और ऐप।

 

रायपुर(छत्तीसगढ़) 09 जुलाई 2022 । इस समय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोग खूब धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं सबसे ज्यादा टेलीगाम से जुड़े लोग ज्यादा ठगा रहे हैं।ठग अपने आप को अमेरिका,नाइजीरिया,जार्जिया,सिंगापुर देश की कंपनी बताते हैं।कई लोग टेलीग्राम के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के अधिकृत ग्रुप जैसे कॉइन स्विच, कॉइन डी सी एक्स, बिटकॉइन, ट्रोन, एथर, सोलाना जैसे ग्रुप में 200 से ज्यादा देशों के लोग जुड़े रहते हैं जहां विदेशी ठग भी जुड़े होते हैं।ग्रुप से वे नाम, फोटो देखकर ठग समूह में जोड़ देते हैं और हर आधे घंटे में कम निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देने वाला संदेश भेजते हैं।नए और कम जानकर लोग इनके जाल में ज्यादा फंसते हैं।उनके सभी प्लान में डॉलर, ट्रोन जमा करना होता है।न्यूनतम 50 डॉलर जमा करो रोज 10 फीसदी लाभ पाएं,300 डॉलर जमा करें 5 दिन में दुगुना लाभ पाएं,1000 से 10 हजार डॉलर जमा करें एक हपते में तिगुना निकासी पाएं।बकायदा ये ठग भरोसे के नाम से मदद के लिए मेल आईडी,टेलीग्राम के सपोर्ट दिये रहते हैं वे कुछ दिन तक लोगों को लाभ देते हैं लेकिन अधिक जमा होने पर अरबों समेट कर साईट बंद कर देते हैं और लोग ठगे महसूस करते हैं।पीड़ित निवेशक शर्म से थानों में शिकायत भी दर्ज नहीं कराते।

 

क्रिप्टो के जानकार बताते हैं कि ये ठग इन नामों से प्लान रखें हुए हैं क्रिप्टोकरेंसी ग्रोथ प्लान, बिटकॉइन,एथरियम माइनिंग प्लान, बीटीसी वाई, ट्रॉन बी वाई बी, फंड बूस्ट ग्लोबल से इस समय ठग रहे हैं।जानकर बताते हैं कि कोई भी इस तरह के प्लान बताते हैं उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।कोई ऐसे फर्जी प्लान के रैफरल लिंक देकर डाउनलोड करने बोलते हैं उसमें निवेश कदापि नहीं करना चाहिए। किसी को यदि crypto में निवेश ही करना है तो सीधे coin switch kuber, coin DCX, Binence जैसे कई एक्सचेंज है जिसमें सीधे coin, टोकन खरीद कर निवेश कर सकते हैं। प्लान बताने वाले खुद तो निवेश नहीं करते लेकिन कमीशन के चक्कर में भोलेभाले लोगों को निवेश कराते हैं। इस समय रायपुर,बिलासपुर,कोरबा,दुर्ग,रायगढ़,महासमुंद, बलौदाबाजार,जांजगीर में ये क्रिप्टो की आड़ में फर्जीवाड़ा करने वाले एजेंट सक्रिय हैं।एक बिलासपुर निवासी पीड़ित ने नाम न जाहिर करते हुए बताया कि एक एजेंट ने कमीशन के चक्कर में कई फर्जी और ठगने वाली विदेशी कंपनियों ऐप दिया शुरू में लाभ आया लेकिन कुछ ही दिन बाद साईट बंद हो गए इसमें उसके डेढ़ लाख रुपए की चपत लगी। इसके बाद इन्होंने रकम रिकवरी कराने के नाम से दूसरी कंपनी में निवेश के लिए बोला वह साईट भी बंद हो गई इसमें उसके 1लाख रु गए तीसरी बार भी झांसे में आकर लाखों गंवाए इस तरह उसके क्रिप्टो की आड़ में 4 लाख रुपए की चपत लगी।छत्तीसगढ़ में हजारों की तादात में लोग रोज ठगे जा रहे हैं। वहीं हमारे संवाददाता को रायपुर निवासी ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया की एक विदेशी ने मुझे पिछले 3 माह पहले लाभ प्रदान करने के नाम पर प्लान बताया कहा की हमारी कंपनी बहुत अच्छी है पिछले 2 साल से लोगो लाभ दे रही मेरे मना करने के बाद भी लिंक ऐप दिया मैने डाउनलोड किया हम तीन दोस्त लोग 80 – 80 – 80 हजार रुपए का डॉलर उस ऐप में जमा कर दिए जब निकासी का समय आया तो सभी डॉलर निकासी के नाम पर करीब 60 हजार रूपए का tron भेजने को बोला गया 60 हजार का tron भेजने के बाद भी हमारा लाभ दिया न मूलधन दिया बाद में जमा किया गया 60 हजार भी ठग लिया।इसी तरह कोरबा निवासी पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले tron byb नाम की कंपनी में 2 लाख रुपए का डॉलर जमा किया मुझे 10 दिन में डबल मिलता लेकिन आज 8 जुलाई को साईट ही बंद हो गई। दो लाख रुपए की चपत लग गई।आप भी कहीं निवेश कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं कहीं आप तो ठगी के शिकार नहीं हो रहें हैं।यदि crypto में निवेश करना चाहते हैं तो crypto के जानकार से पूछ कर निवेश करें अन्यथा आपको भी लाखों रुपए की चपत लग सकती है।हम अपने पोर्टल के माध्यम से लोगों को सचेत और सावधान करना चाहते हैं ऐसे फर्जी लोगों, साइटों, ऐप से बचें।खासतौर पर कम जमा पर अधिक लाभ के चक्कर,झांसे में न फंसे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close