भाजपा मण्डल सरसीवां की आवश्यक बैठक संपन्न।।मुख्य अतिथि सनम जांगड़े ने कहा की कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है न बेरोजगारों को 2500 रू भत्ता, न पूर्ण शराबबंदी, 36 के 36 वादे अधूरे छोड़े।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार 12 जून 2021 । भाजपा मण्डल सरसीवां की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय सरसीवां में मण्डल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 14 व 15 जून को होने वाले जन संवाद कार्यक्रम जो कि शक्ति केंद्र स्तर पर होना है , जिसमें की कांग्रेस की ढाई साल के कार्यकाल में उनकी नकामी को जनता के बीच लाना है कांग्रेस कैसे झूठे वादे कर छत्तीसगढ़ की जनता को धोखे में रखकर सत्ता तो हासिल कर लिया पर ढाई सालों में अपने कोई भी वादा पूरा नही कर पाई है एवं देश के प्रधानमंत्री ने जो देश हित मे कार्य किया है उसे जनता के बीच रखना है। मुख्य अतिथि‌ डॉ सनम जांगड़े भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बिलाईगढ ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उनका काला चेहरा जनता के बीच उजागर हो चुका है जो कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए कैसे झूठा वादा कर जनता को प्रलोभन दिया किसानों को 2500 रु धान का कीमत, बेरोजगारो को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता , महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ, छत्तीसगढ़ में पुर्ण शराबबंदी, और 36 वादे तो किये पर पूरा कोई भी वादा नही हुआ है एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास जो दिया है उसमें राज्य सरकार ने कैसे कटौती किया है ये सारी बाते जनता समझ चुकी है।

भाजपा मंडल सरसीवां के प्रभारी एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सेवक राम वर्मा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 14 से 17 जून तक होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नकामी को जनता के बीच लेकर जाना है,भाजपा मंडल सरसीवां के प्रमुख 6 शक्तिकेन्द्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई साथ ही समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में पुर्व मंडल अध्यक्ष द्वय शिवरात्रि केशरवानी,अलग राम साहू, जिला मंत्री श्रीमती चंचला देवी महिलाने, मंडल महामंत्री द्वय सेतू साहू,रेशम कुर्रे, दुर्गेश केशरवानी,कार्तिकेश्वर यादव, योगेश्वर साहू,दौलत साहू,ईश्वरी जायसवाल, दीनदयाल कुर्रे, कौशल अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, श्रीमती अगरबाई बंजारे, श्रीमती संतोषी पटेल,किंकर कुर्रे,राजू निराला, तेजराम साहू,देवनारायण साहू, रामकुमार पटेल, ओमनारायण साहू, नीलेश दुबे, लालू शर्मा, देवेश साहू, सौरभ केशरवानी, दुर्गेश यादव,अशोक चंद्रा,श्याम कुमार चंद्रा ,मोहरसाय विजय,ऋत्वच सिंह ठाकुर, रमाशंकर साहू, ईश्वर ऋषि श्रीवास,भब्यांश साहू एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close