बिलासपुर 18 मार्च 2021। ग्रीन पार्क कॉलोनी में अपने पालतू कुत्ते को लेकर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक की अपने पडोसी से विवाद हो गया जिससे पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने मिलकर प्रमोद की डंडे से पिटाई कर दी।
बुधवार की शाम जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक के ग्रीन पार्क स्थित घर के पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर के सामने गंदा कर दिया तो पडोसी आदित्य डहरिया उसे पकड़ कर डंडे से मारने लगा। जिसे देख कर उसकी पत्नी ने उसका विरोध किया तथा अपने पति को फ़ोन कर उंक्त घटने की जानकारी दी। प्रमोद नायक के घर आने पर पड़ोसी आदित्य डहरिया व प्रमोद नायक के बीच इस बात को लेकर जमकर आपस मे विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि आदित्य व उनके भाई प्रवीण ने मिलकर प्रमोद नायक की डंडे से पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुच के दोनों अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।