बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च कसडोल द्वारा मास्क वितरण
पास्टर अमित लास्कर ने ब्लॉक मेडिकल आफिसर को भेंट किया 500 नग मास्क....
(मोती लाल बंजारे)
बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च कसडोल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसडोल नगर,जिला बलौदाबाजार, कोरोनावायरस का प्रकोप विभिन्न देशों सहित भारत में भी महामारी के रूप में फैल चुका है तथा लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग जान गवा चुके है। हमारे भारत देश में भी यह जानलेवा वायरस अपने चरमसीमा पर है, यह वायरस न केवल अन्य राष्ट्रो में अपितु भारत समेत इसके विभिन्न राज्यों में भी फैल चुका है, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके मद्देनज़र मोरान मोर एथेनेशियास योहन प्रथम मेट्रोपॉलिटन के मार्गदर्शन मे
बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च (बिलासपुर डायोसि) के स्थानीय पास्टर अमित लास्कर जी द्वारा चिंता जाहिर करते हुए बलौदा बाजार जिले के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ श्री सीएस पैकरा जी के हाथों 500 नग मास्क फ्री वितरण हेतु प्रदान किया गया, जो कसडोल नगर को कोरोना मुक्त बनाने के अभियान में एक सराहनीय पहल है । एवं सभी नागर वासियों से अपील किया धारा 144 का सम्मान करते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलें।
उक्त कार्य मे मुख्य सहयोगी रहे बिसप याकूब मोर थिओफेनस, श्रीमती गायत्री लास्कर, सीओ भूपेंद्र सोनवानी सूरजपुर, ईश्वरी खूंटे फॉरेस्ट वि., पिंटू साहू, गुनी साहू पार्षद ,राजू साहू आशीष मिश्रा, दीपक साहू , हेम कुमार जोशी स्टेनो जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर, श्रीमति लक्ष्मी साहू , रानू केवट, दीपक मानिकपुरी, सतरूपा साहू, रश्मि लकड़ा शिक्षिका,मंतोषी कुर्रे , राजेश साहू, चंदन साहू , टीआई साहब कसडोल एवं अन्य सहयोगियों विश्वासीगण का विशेष समर्थन से उक्त समाज कल्याण का कार्यक्रम संपादन किया गया ।