गबन का आरोपी का हो रहा है सम्मान अभी भी कई कार्यक्रमो में हो रहा शामिल,पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार ।।संसदीय सचिव चन्द्र देव राय ने पहनाया गमछा।।
बलौदाबाजार 24 नवम्बर 2020 – विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत वनांचल के ग्राम देवरी नगेड़ी में धान खरीदी में तीन करोड़ रुपए गबन का आरोपी पुलिस में नामजद रिपोर्ट के 14 माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,आरोपी लगातार विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है। पुलिस प्रशासन की भूमिका को लेकर क्षेत्र में प्रशनचिन्ह लगाया जा रहा है,वहीं बेहतर पुलिसिंग का दावा भी तार तार हो रहा है। विदित हो कि देवरी नगेड़ी सोसायटी में धान खरीदी में 2 करोड़ 67 लाख 32 हज़ार 2 सौ रुपए शासकीय राशि गबन का आरोपी थाना राजा देवरी में प्राथमिकी दर्ज होने के 14 माह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है,जबकि आरोपी सोसायटी अध्यक्ष सुशील पटेल को कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में लगातार देखा जा रहा है, किंतु पुलिस प्रशासन उसे फरार ही बता रहा है जिसके चलते आरोपी को पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने कि चर्चा भी क्षेत्र में व्याप्त है।गौरतलब है कि गत 17 नवंबर को धनसीर के मुनिचुवा में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम दीवाली मिलन में उक्त आरोपी को देखा गया। बकायदा उसे क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय द्वारा गमछा पहनाकर उसका स्वागत भी किया गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है जो प्रशासनिक अमले के पास भी उपलब्ध है.इसके बावजूद पुलिस फरार बता कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
क्या है मामला :- वनांचल के सोसायटी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति देवरी नागेड़ी में सोसायटी अध्यक्ष सुशील पटेल एवं चार अन्य लोगों के द्वारा रकबा में हेराफेरी कर धान बेच कर 26732200 रुपए शासकीय राशि गबन जांच में प्रमाणित होने के उपरांत 17 सितंबर 2019 को सहकारिता निरीक्षण कसडोल डीके भारद्वाज के द्वारा संबंधित थाना राजा देवरी में पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया था . जिस पर सुशील पटेल एवं अन्य चार के खिलाफ धारा 120 बी,420,467,468, व 471 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया.जिसके 14 माह बाद भी आरोपी को पुलिस प्रशासन द्वारा फरार बताया जा रहा है.जबकि इस 14 माह में जिले के तीन एसपी तथा संबंधित थाने में तीन चार निरीक्षक बदल गये है.यही नहीं ग्रामीण एवं जागरूक लोगो द्वारा लगातार इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थाना राजा देवरी टीआई संतोष कुमार साहू से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.एक आरोपी की अग्रिम जमानत हो गयी है.मूल डायरी हाईकोर्ट में जमा है उसे वापस लाना पड़ेगा.मामला वर्ष 2012-13 की है. सोसायटी में कोई रजिस्टर,कागज नहीं है. एनआईसी को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गयी है.उप पंजीयक सहकारी सस्थाएं तथा कलेक्टर खाद्य शाखा को भी पत्र लिख कर जांच की कॉपी मंगायी गयी है लेकिन किसी के द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है।
Live Cricket
Live Share Market