न्यूज़ डेस्क – मध्यप्रदेश के रीवा में Netflix पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ के खिलाफ रीवा पुलिस ने आज एफआईआर दर्ज किया है।
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर घाट पर किया गया है। महेश्वर में विशाल प्राचीन शिव मंदिर है। हिंदू धर्म के आस्था का यह बड़ा केंद्र है। वेब सीरीज के चूंबन दृश्य के दौरान बैकग्राउंड में आरती बज रहा है। इसी को लेकर विवाद है। सबसे पहले बीजेपी के नेता गौरव तिवारी ने रीवा में इसकी शिकायत की थी। इसके बाद कई बीजेपी नेता इस पर आपत्ति करने लगे। बाद में शिवराज सरकार भी इस मामले में कूद पड़ी और पूरा मामला तूल पकड़ लिया ।
ज्ञात हो कि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी की शिकायत पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट कंटेंट मोनिका शेरगिल और पब्लिक पालिसीज की डायरेक्टर अंबिका खुराना आदि के खिलाफ धारा 295-1(k) के तहत रीवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि, “वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए ओटीटी प्लेटफॉरम नेटफ्लिक्स के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, “Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज “A Suitable Boy” के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।”