बिलासपुर 18 नवम्बर2020। बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा व्यापार विहार की दुकानों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगवाया गया है। जिसका लोकार्पण समारोह आज सुबह 11 बजे एसोसिएशन भवन ,व्यापार विहार में रखा गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि अब व्यापारियों की दुकान होंगी सुरक्षित ,साथ ही अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। बिलासपुर मर्चेट एसोसिएशन द्वारा अपनी सामाजिक सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन करते हुए जो यह पहल की गई है उसकी हम सभी सराहना करते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पाण्डेय अध्यक्ष महापौर रामशरण यादव अतिविशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरुद्दीन ,विशिष्ट अतिथि अति0 पुलिस अधीक्षक( शहर )उमेश कश्यप, अति0 पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) संजय ध्रुव ,सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया, सीएसपी शहर आरएन यादव, साबर सेल प्रभारी कलीम खान,तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य थे।