सतनाम संदेश यात्रा 22 नवम्बर बिलासपुर से कोरबा तक आयोजित

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी की रिपोर्ट

मस्तूरी 18 नवंबर 2020  प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश दीपक मिरी ने बताया की जगत गुरु रूद्र कुमार जी की सतनाम राऊटी दिनांक 22 नवम्बर को महंत बाड़ा जरहा भाठा बिलासपुर से प्रातः10 बजे मोटर सायकल ,कार के काफिला के साथ निकलेगी और इसका समापन शाम 6बजे को कोरबा सतनाम भवन में होगा इस यात्रा में समाज के लोग गुरु जी का पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी ,मंगल पंथी के साथ जगह जगह स्वागत करेंगे यह यात्रा को सफल बनाने में सतनामी समाज के सभी सामाजिक संगठन का समर्थन प्राप्त हो रहा है सभी को साभार यह सतनाम संदेश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य

1..समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करना,,

2..जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे का संदेश देना,,

3..समाज के जन,जन को संरक्षण देना,सामाजिक एकता को मजबूत करना,,

4..समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाना,,

5..समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करना,,

6..बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करना,,

7..गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करना,,, एवं गुरु बालक दास जी के संघर्ष ,समन्वय ,सिद्धांत को जन जन तक प्रचार करना

8..जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करना,,,

9..अपनें समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करना,,,,

10..नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करना,,,

11..निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करना,,,

12..स्वरोजगार हेतु व्यवसाय करनें हेतु,,,लोगों को जागरूक करना,,,,

13..सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करना,,,

14..अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना,,,

15..महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु,,लोगो को जागरूक करना,, है

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close