विधायक शैलेष पाण्डेय ने फटाका बाजारो की निरीक्षण कर ,व्यापारीयो को दी दीपावाली की शुभकामनाएं।
बिलासपुर 14 नवम्बर2020 दीपावली की पहली रात विधायक शैलेश पाण्डेय ने शहर मे लगे फटाका बाजार का निरीक्षण किया।
इस वर्ष कोरोना के कारण फटाका बाजार लगाने को लेकर संशय था लेकिन शासन के निर्देश पर प्रशासन ने अनुमति प्रदान किया।
शासकीय स्कूल गांधी चौक में स्तिथ फटाका बाजार और रेलवे स्टेशन पर लगे फटाका बाजार का विधायक ने निरीक्षण किया और व्यापारी बंधुओं से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस अवसर में शहर विधायक ने सभी व्यापारी बंधुओं और सभी जनो को दीपावली की हार्दिक बधाई दिया।
इस दौरान फटाका बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,पदाधिकारी और निगम के एल्डरमेन जुगल गोयल ,शैलेन्द्र जायसवाल,पार्षद रामा बघेल ,साईं भास्कर अर्जुन सिंह ,सुदेश दुबे , रिंकू दिक्सित , किसान नेता विनय शुक्ला ,शास्वत संकल्प तिवारी , दिनेश मुदलियार सतीश गोयल , करम गोरख उमेश वर्मा ,मोहन आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।
Live Cricket
Live Share Market