चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को देने पर आरोपियों ने पिता-पुत्र पर प्राण घातक हमला कर पुत्र को मौत के घाट उतारा
बिलासपुर 13 नवम्बर 2020 । मामला एक वर्ष पुरानी है जंहा आरोपी कस्तूरबा नगर के एक मकान में चोरी करने कें लिय घुसा हुआ था। जिसकी सूचना प्रार्थी ने पुलिस को दे दी थी। जिस पर आरोपियों के ऊपर केश दर्ज हो गया था। जिसके बाद से ही आरोपी प्रार्थी से रंजिश रख कर मौके की तलाश में था। और आज मौका पा कर आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया । जिसमें प्रार्थी के पुत्र मौत हो गई।
आज दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थी मुखी राम यादव तथा उसके पुत्र रोशन यादव कारगिल चौक के पास रंगोली दुकान फुटपाथ पर लगाए हुए थे हैं तभी फिरोज खान अपने दो साथी अरमान खान व आकाश सोंधिया के साथ मोटर साइकल से बहुत तैश में आया और पिता -पुत्र पर तलवार व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें पुत्र रोशन यादव के सीना,पेट व बदन में गंभीर प्राण घातक चोट लगी। जिससे रोशन यादव के सीना व बदन से काफी खून बहने लगा है,पुत्र रोशन यादव को गंभीर अवस्था में सब ने अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई है।
जिस पर पुलिस ने धारा 294,323,302,34 भदवि दर्ज कर अपराध में शामिल सभी तीनों आरोपीयो (1) फिरोज खान पिता- सलीम खान उम्र 24 जरहाभाठा, (2) अरमान खान पिता-अलीम खान उम्र 18 वर्ष मोहल्ला चाटीडीह,मस्जिद के पीछे रज्जाक मोहल्ला व (3)आकाश सोंधिया पिता- राजेन्द्र सोंधिया, उम्र 19 वर्ष ,चाटीडीह,सोनी धर्मशाला के सामने से गिरफ्तार किया गया है। तथा अपराध में शामिल उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Live Cricket
Live Share Market