बिलासपुर 12 नवम्बर 2020। मोपका स्थित गोठान के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से बने उत्पादों को आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, आधारशिला विधा मंदिर के चेयरमैन व शिक्षाविद अजय श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा एवँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण रॉय से सप्रेम भेट कर स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित की गई गोबर से बने दीये व उत्पादों को भेट किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने स्व सहायता समूह के इस हुनर की सराहना करते हुए उनसे से 200 दीये इस दीपावली के लिए खरीदे एवं उन्हें शासन की ओर से हर संभव मद्दत दिलवाने की बात कही। साथ ही स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिस पर समिति व राष्टीय शहरी आजीविका मिशन परिवार के सभी सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में राष्टीय शहरी आजीविका मिशन के मैनेजर श्रीमती माया शुक्ला, श्रीमती पद्मावती एवम् महेश नामदेव प्रमुखरूप से उपस्थित रहे ।