315 कुंडीय महायज्ञ से बिलासपुर समृद्ध होगा व संतो के आगमन से पवित्र होगी बिलासा नगरी : शैलेश पाण्डेय
बिलासपुर 05 नवम्बर 2020। परम हंस महा मंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज जी के द्वारा लोगों की सुख शांति व समृद्धि के लिए बिलासपुर की पावन धरा में 315 कुंडीय महायज्ञ करवाया जा रहा है। जो कि 3 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक चलेगी। यह महायज्ञ व्यापार विहार स्तिथ त्रिवेणी भवन कें परिसर में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के लोग दिन रात जुटे हुए है।
इस महायज्ञ के आयोजन को लेकर शहर विधायक शैलेश पाण्डेय भी उत्साहित है। उन्होंने भी आज व्यापार विहार स्थित कार्यक्रम स्थल में जा कर कार्यक्रम की तैयारीयो का जायजा लिया। और अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान विधायक के साथ कांग्रेस नेता जफर अली , दिनेश पाण्डेय ,बृजेश अग्रवाल ,प्रवीण शुक्ला ,हर्ष मिश्रा ,प्रवीण और पार्षद रामा बघेल , भरत कश्यप, एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल ,दीपांशु श्रीवास्तव ,बंटी गुप्ता ,किसान नेता विनय शुक्ला , मोती थावरानी ,विककी आहूजा ,सैयद निहाल , बिट्टू बाजपेई एवं मठ के सदस्य सभी उपस्तिथ रहे।
Live Cricket
Live Share Market