कसडोल 05 नवम्बर 2020। नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 09 के मुड़न तालाब का “निर्मला घाट योजना ” के अंतर्गत कायाकल्प किया जाएगा।
नगर पंचायत कसडोल के मुंडन तालाब का “निर्मल घाट योजना” के अंतर्गत कायाकल्प कर सवारने के लिए आज विभाग के उप अभियंता प्रतीक पांडेय साथ अधिकारियों ने तालाब की नापजोख की ।
जिसका कार्य वार्ड पार्षद के निर्देश पर दो दिन बाद प्रारंभ कर दी जाएगी। इसी दौरान वार्ड पार्षद सहित दुखु राम साहू, तेज पाठक, बद्री साहू, रामकुमार साहू, बाबूलाल साहू, सुशील साहू, दसरथ जायसवाल, रमेश साहू , मोहन पाठक, राजा साहू,राजेन्द्र श्रीवास, मन्नू साहू, बाबूलाल साहू, मनीष साहू, धनीसाहू , राजकुमार साहू, पार्षद विनोद बंजारे एवं अन्य वार्डवासी भी उपस्थित रहे ।