सरसींवा 25 अक्टूबर2020। सतनामी समाज में नयी जागृति पैदा करने एवं सतनाम संदेश को जन जन तक पहुचने के लिए आगामी 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा प्रदेश भर में निकाली जाएगी। जिस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश सतनामी समाज के अध्यक्ष हेमंत सांग ने प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं।
अपने इसी कार्य के तहत आज सरसींवा में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग का आगमन हुआ। उनके साथ युथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी भी उपस्थित रहे। इन सभी का सरसीवां में रायपुर संभाग उपाध्यक्ष भूषण भारद्वाज, विकास टंडन संभाग सचिव राजकुमार जांगडे ,प्रमोद कुमार ,अशोक कुमार ,रमेश वारे , मनोज भास्कर, घासीदास बंजारे ,जय वारे, शुकलाल भारद्वाज , कलीराम खेमचंद ,नंदु आदि लोगो ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।