आगामी त्यौहारो को देखते हुए, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो को थाने बुलाकर पुलिस ने दी सख्त हिदायत

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 24 अक्टूबर 2020। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार जिले के सभी थानों में दुर्गा पूजा, आगामी दशहरा उत्सव व दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए । जिले के आपराधिक गतिविधियो में कमी लाने के उद्देश्यों से पूर्व में 307 जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने वाले पूर्व आरोपियों एवं संदेहियीं को अपने अपने क्षेत्रो के थानों में पुलिस ने तलब किया है। और उन्हें अपने उज्जवल भविष्य के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करने की समझाइस दी गई है। साथ ही आगामी उत्सव को देखते हुए किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त ना रहने के लिए सख्त हिदायते भी दी गई है।

साथ ही वर्तमान समय में उनकी आजीविका एवं उनके रहन सहन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई आज शहर के सभी थानों में की गई है। साथ ही शहर के सभी दुर्गा पंडालों मैं जाकर पुलिस ने पेट्रोलिंग की गई एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।

 

पुलिस ने 307 जैसे गंभीर अपराध के अलावा चाकू बाजो पर भी विशेष निगाह रखी हुई है। पूर्व में ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों को भी थाना बुलाकर समझाइश दी गई है और आगामी त्यौहार को देखते हुए किसी प्रकार का आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की सख्त हिदायत दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा व हितों को देखते हुए आगे भी बिलासपुर पुलिस द्वारा जारी रहेगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close