बसपा अपने लक्ष्य के बहुत करीब है ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत , जांजगीर चांपा विधानसभा कमेटी गठन के अवसर पर बोले- दाऊराम रत्नाकर

जांजगीर: 24 अक्टूबर 2020 जांजगीर चांपा वि धासभा के नवागढ़ में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय आवश्यक कार्यकर्ता बैठना का आयोजन किया गया , बैठक में प्रमुख मार्गदशर्क के रूप में प्रदेशप्रभारी श्री दाऊराम रत्नाकर उपस्थित रहे, बैठक का मुख्य मुद्दा विधानसभा कमेटी का गठन व पार्टी गतिविधियों का समीक्षा था जिसमे जांजगीर चांपा विधानसभा की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया है , जिसमे प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार से हैं विधानसभा अध्यक्ष – संत दिनेश खांडेकर जी, उपाध्यक्ष-हरीश साहू, महासचिव-सुरेंद्र धनराज, कोषाध्यक्ष -लखन लाल साहू ,BVF संयोजक- सारदा लदेर को विधानसभा पदाधिकारियों की जवाबदारी सौंपी गई है । नए पदाधिकारियों को बधाई देते व उजज्वल भविष्य कामना करते हुवे प्रदेश प्रभारी श्री दाऊराम रत्नाकर ने कहा कि, आजादी के बाद भारत मे राष्ट्रीय लेवल की एक मात्र पार्टी कांग्रेस रही , उसके बाद धिरे धिरे अनेक संगठन बनते गए बहुजन समाज पार्टी की गठन 1984 में हुई तब हमारा क्रम संख्या 105 नम्बर पर था… आप जैसे मेहनती कार्यकर्ताओं की अथक प्रयाश और हमारे त्यागी लीडरों के नेतृत्व में आज हमारी पार्टी देश में तीसरे नम्बर की राजनैतिक शक्ति के रूप में सामने हैं।

 

हम अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं क्योकि हम अभी लक्ष्य के तीसरे पायदान पर हैं और हमे पहले पायदान पर जाने के लिए दूसरे पायदान को लांघना है और हम देश मे पहले नम्बर की राजनैतिक शक्ति के रूप में गिने जाने लगेंगे और हम शोषक से शासक वर्ग कहलायेंगे। हम पार्टी की नजरिया से।देखें तो तीसरे नम्बर पर जरूर दिखाई पड़ते हैं , लेकिन हम जब इसे विचारधारा के रूप में देखें तो हम आज दूसरे नम्बर पर हैं, क्योकि आज लड़ाई पार्टी की नही रह गई है .. आज लड़ाई विचारधारा की है , एक तरफ देश मे ब्राम्हण वाद की विचारधारा है जो हमारा वर्षों से शोषण करता आ रहा है और अब भी कर रहा है , और दसरी तरफ अम्बेडकर वाद है जो समाज को शोषण मुक्त कर समता मूलक समाजिक ब्यवस्था देना चाहता है । ब्राम्हणवाद एक नम्बर पर इसलिए कि उनके हाथों में सत्ता है और वह सत्ता में होने के कारण अपनी विचारधारा को बचाने में लगा है , और हम नम्बर दो पर इस लिए हम सत्ता से एक कदम दूरी पर समतावादी विचारधारा को सत्ता में स्थापित कर शोषण मुक्त समाज के लिए प्रयास कर रहे हैं ..हम आने प्रयाशों में शून्य से लेकर 99 तक कर सफर तय कर लिया है जिस दिन भी हम 99 को 100 कर लेंगे उस दिन हम नम्बर 1 पर होंगे और हम शोषक से शासक होंगे । इसलिए साथियों हम सब को संगठन की जो भी अहम जवाबदारी मिली है उस जवाबदारी को पूर्ण ईमानदारी के साथक .. हमे अपनी संगठन का विस्तार पोलिंग बूथ स्तर तक करना है , जिस दिन हम यह काम कर लिए उस दिन हम नम्बर वन पर होंगे । बैठक को प्रदेश महासचिव राधेशयम सूर्यवंशी और जिलाध्यक्ष डॉ रोहित डहरिया ने भी संबोधित किया , इस अवसर पर जांजगीर चांपा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close