RBC- KKR के बीच IPL सट्टा खिलाते 2 लोगो को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर 22 अक्टूबर 2020। आईपीएल मैचों में हो रहे सट्टा को लेकर बिलासपुर पुलिस ने हर थानों में अलग टीम गठित कर निगरानी बनाई हुई है। जिसके कारण लगातार सट्टा खिलाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ते जा रहे है। आज फिर एक बार ऐसे ही सट्टा खिलाने वाले 2 लोगो को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार के पास, राजेश प्रोविजन किराना स्टोर में आईपीएल के सट्टा खिलाने की सूचना तोरवा पुलिस को मिली। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर छापा मार कर वंहा से दो आरोपी रवि कुकरेजा, पिता नानक राम ,उम्र 32 वर्ष, पता संतोषी मंदिर के पास, तोरवा व चितु उर्फ गोलू देवानी, पिता दायक दास, उम्र 30 वर्ष, पता चंदन आवास, राजकिशोर नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में मोबाइल के व्हाट्सएप के माध्यम से रॉयल चेलेंज बेंगलुरु और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच हार जीत का दांव लगाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पास से एक नग टीवी, 2 नग रिमोट, 2 नग मोबाइल फ़ोन, 12000 रुपये नकद पुलिस ने जप्त की है।
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तोरवा थाना द्वारा अभी तक 5 आईपीएल सटोरियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। जिनसे 2 नग टीवी, 8 नग मोबाइल फ़ोन, 48,400/-नकद राशि के साथ मशरूका एक लाख रुपयों से अधिक की सामग्री जप्त की जा चुकी है। आईपीएल सट्टा के विरुद्ध इसी तरह तोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक शोभित केवट, आरक्षक अविनाश कश्यप, सत्य कुमार पाटले, गोविन्द शर्मा आदि पुलिस कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।
Live Cricket
Live Share Market