फिजिकल कल्चर सोसाइटी की बैठक हुई सम्पन्न
बिलासपुर 22 अक्टूबर 2020। आज फिजिकल कल्चरल सोसाइटी की बैठक सचिव नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थित में संपन्न हुई।
आज राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फिजिकल कल्चरल सोसायटी की एक बैठक संपन्न हुई।A जिसमें स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट की ड्रेसिंग रूम व टॉयलेट की रिपेरिंग तथा योगा हॉल में टाइल्स लगवाने व पुताई करवाने ,पानी की सभी टूटी हुई टोटीयों को ठीक करवाने,गैलरी की पेंटिंग करवाने संबंधी सभी समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा इन सभी समस्याओं को जल्द ठीक कराने की बात सोसायटी के सभी पदाधिकारियो व सदस्यों ने कही ।
आज की इस बैठक में फिजिकल कल्चरल सोसायटी के सचिव कमिश्नर नगर निगम प्रभाकर पाण्डेय,सह सचिव अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र पटेल, नगर निगम के प्रभारी यंत्री पंकज पंचायती, समाजसेवी मंगत राय अग्रवाल, राजेश जायसवाल, राकेश शर्मा, जीवत उत्तरा, विमल बुधिया आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market