के एस के महानदी पावर प्लांट के भुविस्थापितो को चार माह से नही मिला पेंशन, हुई त्रिपक्षीय वार्ता

जांजगीर चांपा 16 अक्टूबर 2020 के एस के महानदी पॉवर कंपनी लिमिटेड नरियरा के भुविस्थापित पेंशनरों के 4 माह का जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान नही किये जाने से प्लांट प्रबंधन कार्यालय में तहसीलदार को अनुविभागीय अधिकारी नाम से ज्ञापन दिया गया, संघ के पदाधिकारीयो के द्वारा प्लांट प्रबंधन प्रतिनिधि अजय अग्रवाल एवं राजू जी के उपस्थिति में तहसीलदार पवन कोशाम, नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर को अपनी व्यथा सुनाई, एवं शासन को किसान , मजदूर एवं गरीबो के ऊपर प्लांट के द्वारा हो रहे पक्षपात एवं दुर्भावना से अवगत कराया, साथ ही साथ समिति ने शासन को ये भी बताया कि हमारा 3 माह का पेंशन जो कि पिछले वर्ष 2019 के जून, जुलाई, अगस्त का मासिक भत्ता(पेंशन) एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्राप्त नही हुआ है, चुकी इस मुद्दे को ले कर प्लांट प्रबंधन से कई बार संपर्क किया गया , लेकिन प्लांट प्रबंधन के द्वारा हर बार किसी न किसी बहाने से गोल मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, जिस से भुविस्थापित समिति के सदस्यों में रोष व्याप्त है, प्लांट प्रबंधन के द्वारा भुविस्थापित किसानों को अपने हक़ के लिए उग्र आंदोलन करने पर बाध्य कर रहे है, जिस मुद्दे पर एस डी एम मेनका प्रधान जी ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अकलतरा को जा कर प्लांट कार्यालय में प्लांट प्रबंधन एवं पेंसन समिति के बीच वार्ता करवा कर सुलह कराने हेतु निर्देशित किया, प्लांट कार्यालय में हुए शासन, प्लांट प्रशासन एवं भुविस्थापित समिति के पदाधिकारियों के साथ हुए त्रिपक्षीय वार्ता के पश्चात तहसीलदार अकलतरा ने प्लांट के ऊच्च अधिकारियों को मौखिक रूप से आदेशित किया कि जीवन निर्वाह भत्ता लाभार्थियों की प्रत्येक माह निश्चित समय मे उनके हक का मासिक भत्ता का भुगतान किया जाए, जिससे की किसी भी प्रकार की असुविधा 8 गाव के 651 परिवार जो कि बहुतायत इसी भत्ते(पेंशन) पर ही जीवन यापन के लिए आश्रित है उनको किसी प्रकार की असुविधा भविष्य में न हो, ज्ञातव्य हो कि जिन किसानों ने अपने पूर्वजो की अमूल्य जमीन देकर इस प्लांट की नींव रखी वही जमीन के बदले दिया जाने वाला भत्ता जो कि किसी भी प्लांट की पहली प्राथमिकता शासन के द्वारा निर्धारित है जिस से प्लांट भुविस्थापितो 651 परिवारों को वंचित कर रहा है, इस से ग्रामीण अपने को छला महसूस कर रहे है,

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close