मरवाही 15 अक्टूबर 2020। प्रदेश के सत्ता सिंहासन यद्यपि प्रभावित तो नही होगा बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का पर्याय बने मरवाही विधानसभा के उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी कड़ी मेहनत कर पसीना बहा रहे है,ताकि भाजपा व जोगी कांग्रेस के प्रभाव वाले इस क्षेत्र से कांग्रेस को महत्वपूर्ण बढ़त दिला सके। इसके लिए वे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है और लगातार बूथ कमेटी, सेक्टर एवम ज़ोन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें रिचार्ज कर रहे है, चूंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस प्रत्याशी का जमानत जब्त हो चुका है ऐसे में यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा का माहौल था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से गौरेला -पेंड्रा -मरवाही को जिला बनाया है,तब से यहां के काँग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित लग रहे हैं।
आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झगराखण्ड में बूथ,सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये तिवारी ने कहा कि मरवाही का यह चुनाव 20 साल तक गौरेला पेंड्रा,मरवाही का शोषण और उपेक्षा करने वाले भाजपा व उसके बी टीम(जोगी कांग्रेस) के खिलाफ धर्मयुद्ध है जिसमे एक एक कार्यकर्ता को यज्ञ में आहूति देने की तरह क्षेत्र के एक-एक मतदाता को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने प्रेरित करना है।
तिवारी ने कहा कि समूचे मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने 5 मंत्री एवम 50 विधायकों, संसदीय सचिवों की टीम तैनात किये है,इसका सीधा मतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विकास पुरुष भूपेश बघेल की मंशा है कि किसी भी स्थिति में मरवाही का भावनात्मक शोषण करने वाले और विकास के रास्ते मे रोड़ा अटकाने वालों का षडयंत्र सफल न हो।
बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिले के संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के.के.ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।