बिलासपुर 14 अक्टूबर 2020। बिलासपुर संभाग में स्टाफ नर्स के 191 रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति के लिये प्राप्त आवेदनों में कुल प्राप्तांकों के आधार पर विभागीय नियुक्ति समिति की ओर से सूची जारी की गई है। यह सूची कुल प्राप्तांकों के घटते क्रम में है। सूची संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय बिलासपुर के सूचना पटल पर तथा वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर एवं www.bilaspur.gov.in पर भी अपलोड की गई है। उक्त सूची से संबंधित दावा आपत्ति 24 अक्टूबर 2020 तक आॅनलाईन ही की जा सकेगी। इसके लिए jdhsbspstaffnures1912020@gmail.com पर दस्तावेज हस्ताक्षर सहित स्कैन कर आवदेन करना होगा। दावा आपत्ति आॅफलाईन अथवा किसी अन्य माध्यम से मान्य नहीं किया जायेगा।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि दावा आपत्ति अभ्यावेदन केवल अभ्यर्थी के कुल प्राप्त अंको पर स्वीकार किया जायेगा।