
बहुजन समाज आज भी जातीय आधार प्रताड़ित होता है। डॉ.भागवत देवांगन उसका एक उदाहरण है – सतीश मनहरे
बलौदाबाजार: 13 अक्टूबर 2020 – बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के तत्वावधान में ग्राम तरपोंगा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी बलौदाबाजार सतीश मनहरे उपस्थित रहे । उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि भारतीय सांविधान में इस देश के बहुजन समाज को जो अधिकार प्राप्त है , आजादी के बाद से अब तक जितने भी सरकारें बनी चाहे वह सरकार कांग्रेस की हो या फिर भाजपा की हो अपनी मनुवादी मानशिकता के चलते सांविधान को सही रूप से लागू नही किया। जिसके कारण आज बहुजन समाज जिसे हम संवैधानिक भाषा मे एससी एसटी ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यक के नाम पर जानते हैं, सांविधान की भावना के अनुरूप इन वर्गों का विकास नही हो पाया और आजादी के 73 सालों के बाद भी इन वर्गों की हालात दयनीय है। बहुजन समाज के साथ जातीय आधार पर आज भी अन्याय , अत्याचार होता है, और न्याय पाने के लिए भी सरकारों की भेदभाव का सामना करना पड़ता है.. जिसका ताजा उदाहरण उत्तरप्रदेश के हाथरस में कुमारी मनीषा बाल्मीकि के साथ हुवे सामूहिक बलात्कार के रूप में देखने को मिलता है। इतना ही नही छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला के 28 वर्षीय डॉ भागवत देवांगन के द्वारा जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जातीय उत्पीड़न के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर होना भी एक उदाहरण है । इन सब के पीछे भारतीय सांविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को मनुवादी सरकरों के द्वारा सही रूप से लागू नही करना है । कार्यक्रम को सहप्रशिक्षक आजाद सिंग कौशल जिला सचिव ने भी प्रशिक्षित किया , इस अवसर पर लिमतरा सेक्टर के 42 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हरे, कार्य कर्मा सुबह 11बजे से साम 4 बजे तक चला ।
Live Cricket
Live Share Market