सलोनी कला गांव में एक प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत।।इस मामले पर आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे थाने का घेराव।।
बलौदाबाजार 14 अक्टूबर 2020 – बिलाईगढ़ ब्लॉक के थाना भटगांव में विगत एक सप्ताह से नए थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे ने थाना का प्रभार लेे चुंके हैं।उनके प्रभार लेते ही लोगों ने विभिन्न मुद्दे को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।आपको बतला दें कि तात्कालिक थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले कई अपराधों पर अंकुश लगा पाने में असफल साबित हुए थे, वहीं उनकी मिलीभगत से जुआ, सट्टा,अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रहा था और कुछ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर काफी खबरें प्रकाशित हुई थी जिस पर आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया था।नए थाना प्रभारी से लोगों ने उम्मीद जताई है कि वे कई संदिग्ध मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करेंगे।क्षेत्र के लोगों ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है वहीं ग्राम सलोनी कला गांव की एक लड़की की विगत अग्सात माह में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिस पर भी लड़की के परिजनों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।आपको बता दें की सलोनी कला में प्रेम प्रसंग के एक मामले में लड़का अजय विश्वकर्मा लड़की पूजा चंद्रा उम्र 22 साल के बीच लंबे अरसे से प्रेम चल रहा था लड़की एक दिन लड़के के साथ रहने उसके घर चली गई और यह रिश्ता लड़की के घर वालों को पसंद नहीं था।लड़की पूजा के लड़का के घर जाने से लड़की के पिता नाराज़ हो गए और उसी दिन लड़की के पिता भरत लाल चंद्रा, बड़े पापा रामकुमार चंद्रा, रिश्ते के भाई परमेश्वर ने पूजा को गाली गलौज,मारपीट करते हुए इज्जत खराब कर दिए कहते, घसीट कर अपने घर लेे आए। गांव वालों के अनुसार लड़की को उसके परिजनों ने इस घटना को लेकर उसके साथ काफी मारपीट की गई, लड़की को कीटनाशक दवाई पीने के लिए उकसाया गया।लड़की को इलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिससे सुबह ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना से अंचल के लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है लोगों का साफ कहना है कि लड़की को इलाज के लिए समय पर अस्पताल ले जाए होते तो उसकी जान बच जाती लेकिन लड़की के परिजनों ने जानबूझकर उसे मरने कि नीयत से ही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया।अंचल के लोगों ने तात्कालीन थाना प्रभारी कोसले पर इस मामले पर मिलीभगत कर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए इस प्रकरण पर नव पदस्थ थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इधर इस मामले के बारे में हमारे संवाददाता को पुलिस के एक उच्च सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह निश्चित ही संदिग्ध मामला है सही तरीके से विवेचना कर इस पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं शव का पोस्ट मार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ प्रकाश कुर्रे के मुताबिक लड़की को इलाज के लिए बहुत अंतिम समय में लाया गया था उसकी बॉडी में जहर पूरी तरह से फैल चुकी थी।ऐसे पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में इसका उल्लेख भी कर दिया हूं पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर कड़ी पूछताछ कर परिजनों और गुनहगारों पर कार्यवाही कर सकती है ऐसे अभी बिसरा रिपोर्ट आना बाकी है उसके बाद देखता हूं।इधर नए थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे ने बताया कि अभी अभी थाना का प्रभार लिया हूं इस मामले का अध्ययन करने के बाद ही बता पाऊंगा की आगे क्या कार्यवाही हो सकती है।इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भटगांव पुलिस को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने एक सप्ताह का समय दिया है इस समयावधि पर कार्यवाही नहीं होगी तो वे थाना का घेराव करने बाध्य होंगे और कार्यवाही नहीं होने पर इसके लिए आंदोलन करने की बात कही है।