तोरवा पुलिस की तत्परता से दो वर्षीय अपहरण किया हुआ बच्चा सकुशल घर वापस लौटा
बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020। दो वर्ष का नन्हा बालक जो 11 अक्टूबर की रात बापू नगर से अपरहण कर लिया गया था। तोरवा पुलिस की सजगता व तत्परता से सकुशल घर वापस लौटा।
11 अक्टूबर की रात मध्यप्रदेश के रहने वाला कालीचरण उर्फ कल्लू ने मोहल्ले के काजल समुद्रे के दो वर्षीय बालक आर्यन को घुमानें के नाम से घर से लेकर गया और फिर लाया ही नही। घर वाले परेशान हो कर घटना की मध्यरात्रि तोरवा थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को दी व उनके निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में उक्त घटना की तात्काळ जांच प्रारंभ करते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू की।
आरोपी की जांच में उनके आधार कार्ड में लिखे पते के आधार पर आरोपी मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ग्राम अंगोठी लिखा पाया गया। जिसके आधार पर तुरंत वंहा के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर एक पुलिस की टीम वंहा के लिए रवाना की गई। वंही दुसरी तरफ उसलापुर स्टेशन के आस पास पुलिस की दूसरी टीम नजर बनाए रखने भेजा गया। जंहा आरपीएफ पुलिस के द्वारा एक छोटे बच्चे को आरोपी के साथ देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर रेलवे ट्रैक से लगे सभी स्टेशनो घुटकू, करगीरोड , बेलगहना ,टेंगनमाडा, पेंड्रारोड इन सभी स्टेशनों में पुलिस अपनी नजर बनाये रखी हुई थी। तभी आरोपी बच्चे को अपनी पीठ पर बिठाया हुआ टिकट रिजर्वेशन करा कर ग्वालियर भागने की फिराक में पेंड्रारोड स्टेशन में देखा गया। पुलिस ने आरपीएफ की मद्दत से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया और आरोपी से बच्चे को बरामद किया।
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, सहा0 उप0आर0 राकेश कुमार टाडे, प्रा आर0संगीता नेताम, प्रा0 आर0 धनेश साहू, आर0प्रशांत सिंह की टीम व आरपीएफ पेंड्रारोड व उसलापुर का बड़ा योगदान रहा। जिसकी कार्यकुशलता से अपहरण किया हुआ बच्चा सकुशल बरामद किया गया।
Live Cricket
Live Share Market