बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020। मरवाही उप चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में गहमा गहमी बनी हुई है। जोगी कांग्रेस,बीजेपी और कांग्रेस सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पूरी जोर आजमाइश के साथ मरवाही सीट जितने के लिए लगे हुए है। कल जंहा बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नामो की घोषणा की वंही बिना वक़्त गवाए कांग्रेस पार्टी के भी आज डॉ किशन कुमार ध्रुव का नाम मरवाही से फाइनल कर दिया।
डॉ.ध्रुव क्षेत्र के काफी लोकप्रिय माने जाते है। गांव के घर घर तक उनकी दस्त है और क्षेत्र के हर कोई उन्हें पहचानता है। इसी बात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है। हालाकि कल से ही इनके नामो को लेकर पार्टी के अंदर कुछ लोगो ने विरोध शुरू कर दिया था अब देखना होगा कि इस विरोध को कांग्रेस कैसे शांत कराती है।